First Bihar Jharkhand

तुर्की के स्की रिसॉर्ट में लगी भीषण आग, 66 की मौत, कई घायल

Turkey Fire: तुर्की के स्की रिसॉर्ट में भीषण आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल कार्तलकाया कोरोग्लू पहाड़ों में लोकप्रिय रिसॉर्ट स्की है, जो इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व और राजधानी अंकारा से 170 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। रिसॉर्ट में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस आग में कम से कम 66 लोग झुलस कर मर गए हैं। इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।

बताया जा रहा है किआग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच हो रही है। खबरों के मुताबिक स्कूल की छुट्टियों की वजह से होटल 80-90% तक भरा हुआ था, जिसमें 230 से ज्यादा मेहमान चेक इन कर चुके थे। होटल में स्की इंस्ट्रक्टर नेकमी केपसेटुटन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इमारत से लगभग 20 लोगों को निकालने में मदद की थी, लेकिन धुएं के कारण आग से बचने के लिए रास्ते ढूंढना मुश्किल था। स्थानीय मीडिया ने यह भी बताया कि गेस्ट चादरों और कंबलों का इस्तेमाल करके अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे।आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल फैल गया। लोग किसी भी तरह अपनी जान बचाने की कोशिश में लगे रहे। लेकिन इस दर्दनाक हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई।