US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गये हैं। उन्होंने सोमवार रात राष्ट्रपति पद की शपथ ली और अपने भाषण में अपनी नीतियों का खुलासा किया है। ट्रंप से पहले जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। वहीं भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। 4 साल बाद फिर वापसी करके अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई दी है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। शपथ लेने के बाद अपने भाषण में इस ट्रंप ने पनामा नहर,महंगाई, स्वास्थ्य सेवा,जलवायु आपातकाल और अपराधियों के संरक्षण जैसे कई मुद्दों पर बात की।