Trump Oath Ceremony: अब से थोड़ी ही देर बाद यूएस के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी होगी। भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे ट्रंप US के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाएंगे।
दरअसल, भारतीय समय के मुताबिक सुबह साढ़े 10 बजे अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को यूएस के 47वे राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भारी संख्या में विदेशी मेहमान शामिल हो रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप पहले ही फ्लोरिडा से विशेष विमान से अपने पूरे परिवार के साथ वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं। एक तरफ जहां समर्थकों में खुशी है तो विरोधी गुस्से में हैं।
ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ ले रहे हैं। ट्रंप ने चार साल के अंतराल पर सत्ता में वापसी की है। पिछली बार उन्होंने खुले आसमान के नीचे शपथ ग्रहण किया था लेकिन इस बार कड़ाके की ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के बाहर अमेरिकी संसद के अंदर बने कैपिटल रोटुंडा हॉल में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न देशों से विदेशी मेहमान शामिल हो रहे हैं।
भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा एलएन मस्क, मार्क जकरबर्ग और जेफ बेजोस के अलावा कई शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे।