First Bihar Jharkhand

ट्रक ने बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटा, बाइक में आग लगने के बाद ट्रक छोड़ ड्राइवर हुआ फरार, बाल-बाल बची युवक की जान

KODARMA: ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सड़क किनारे गिर पड़ा जिससे उसकी जान बच गयी लेकिन इस दौरान बाइक ट्रक में फंसी रही और ट्रक बाइक को घसीटती हुई एक किलोमीटर आगे बढ़ गयी। तभी इस दौरान बाइक की टंकी फट गयी और उसमें पेट्रोल बाहर निकलने लगा। ट्रक स्पीड में थी तभी बाइक में आग लग गयी। जलती हुई बाइक को ट्रक घसीटती चली गयी। 

ट्रक की स्पीड और जलती हुई बाइक को देख वहां के दुकानदार भी घबरा गये उन्हें इस बात की चिंता होने लगी कि उनकी गाड़ी भी रोड के किनारे लगी हुई है कही उसमें भी आग ना लग जाए। इसलिए दुकानदार भी अपनी बाइक और स्कूटी को देखने के लिए सड़क पर आ गये। देखा कि एक ट्रक बाईक को घसीटती जा रही है और बाइक में आग लगा हुआ है। इतना देख ट्रक के ड्राइवर को लोग गाड़ी रोकने का ईशारा करने लगे। जिसक बाद ड्राइवर ने ट्रक को रोका और नीचे आकर देखा कि ट्रक के अगले चक्के में बाइक फंसी हुई है। 

जिसके बाद ट्रक को पीछे करके जलती हुई बाइक को बाहर निकाला गया। यदि कुछ देर और बाइक फंसी रहती तो ट्रक को भी अपने आगोश में ले लेती। हालांकि ट्रक के पहले चक्के को आग लगने ही वाली थी कि ड्राइवर ने ट्रक को पीछे किया और आग लगी बाइक जो ट्रक के नीचे फंसी हुई थी उसे बाहर निकाला। बाइक को बाहर निकलते ही ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

इस हादसे में बाइक तो पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी लेकिन राहत की बात रही कि बाइक सवार टक्कर लगने के दौरान सड़क किनारे गिर गया जिससे उसकी जान बच गयी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास की है। जहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में उसकी बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी।