Train Accident in Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज जिले में भीषण रेल हादसा हुआ है। बरहेट में एनटीपीसी फाटक के पास दो मालगाड़ियों के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दो लोको पायलट की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
खबरों के मुताबिक सोमवार की देर रात गोड्डा के ललमटिया से कोयला लोड मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी जा रही थी। बरहेट के सोनाजोड़ी के पास लूप लाइन पर खाली मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान कोयला लोड मालगाड़ी लूप लाइन पर आ गयी और खड़ी मालगाड़ी से उसकी सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गये। हादसे के बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लग गयी और खाली मालगाड़ी के ड्राइवर अंबुज महतो और कालेश्वर माल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
अंबुज महतो झारखंड के बोकारो सेक्टर-9 के रहने वाले थे। वहीं कालेश्वर माल पश्चिम बंगाल के निवासी थे। उधर, दूसरी मालगाड़ी के ड्राइवर जीके नाथ भी बुरी तरह से झुलस गये। उनके साथ मौजूद मजदूर उदय मंडल (पश्चिम बंगाल), इसराउल शेख, जितेंद्र कुमार, रवि घोष और शाहिद बुरी तरह से घायल हो गये हैं। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं इस घटना में रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जांच करने की बात कही है।