DESK: बड़ी खबर महाराष्ट्र से निकलकर सामने आ रही है, जहां मालेगांव के पास गुरुवार को एक और रेल हादसा हो गया। अगरतला- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के इंजम समेत 8 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है हालांकि गनीमत रही कि हादसे में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, 12520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस गुरुवार को अगरतला से खुली थी। दोपहर करीब चार बजे डिबालोंग स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारियों के अलावा टेक्निकल टीम पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।