Train Accident Averted: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नागल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक बड़ा रेलवे हादसा होते-होते टल गया। देहरादून से दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन का पहिया जाम हो गया, जिससे रेलवे ट्रैक पर करीब 50 मीटर तक क्लिप उखड़ गए हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवारियां पूरी तरह से भरी हुई थीं। जैसे ही ट्रेन नागल के पास पहुंची, इंजन के पहिए में समस्या आई, जिससे ट्रेन की गति धीमी हो गई और पहिया जाम हो गया। इस दौरान करीब 50 मीटर तक ट्रैक की क्लिप उखड़ गईं। पायलट की तत्परता से ट्रेन को नियंत्रित किया गया और रोकने में सफलता मिली, जिससे ट्रेन पलटने से बच गई।
रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रैक की मरम्मत शुरू की। हालांकि, इस हादसे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। अब मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। रेलवे को इस घटना से सबक लेकर इंजन और ट्रैक की नियमित जांच और रखरखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।