First Bihar Jharkhand

OTT Web Series: इस हफ्ते सबसे अधिक देखी गई कौन सी वेब सीरीज, जानिए...

OTT Web Series: ओटीटी दर्शकों की पसंद में इस हफ्ते भी ज़बरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। ऑरमैक्स मीडिया ने 23 से 29 जून 2025 तक की टॉप 5 सबसे ज्यादा देखी गई ओरिजिनल वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों सीरीज को जगह मिली है, लेकिन खास बात यह रही कि भारतीय कॉन्टेंट का जलवा इस हफ्ते सबसे ऊपर रहा।

‘पंचायत सीजन 4’

सबसे पहले बात करें पंचायत सीजन 4 की, जो इस लिस्ट में टॉप पर रहा। अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहे इस नए सीजन को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है। कहानी इस बार और भी दिलचस्प हो गई है, जहाँ मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच पंचायती चुनावी जंग दिखी, वहीं रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़े रखा। यह सीजन भी अपने पिछले सीजन की तरह दर्शकों को पसंद आया है। शो के एक्टर्स के मुताबिक, साल के अंत तक पंचायत सीजन 5 की शूटिंग शुरू हो सकती है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।

'स्क्विड गेम सीजन 3'

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है नेटफ्लिक्स की इंटरनेशनल हिट सीरीज 'स्क्विड गेम सीजन 3'। पहले दो सीजन की सफलता के बाद तीसरे सीजन ने भी धमाकेदार वापसी की है। ऑडियंस को इसकी कहानी, ग्राफिक्स और थ्रिल ने पूरी तरह बांधे रखा है। दक्षिण कोरिया की इस सीरीज की फैन फॉलोइंग भारत में भी काफी है और यही कारण है कि यह सीजन टॉप 5 में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

'क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर'

तीसरे स्थान के लिए इस बार दो भारतीय शो में कड़ी टक्कर देखने को मिली। एक ओर था पंकज त्रिपाठी की दमदार वापसी वाला शो 'क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर', जिसे जियो सिनेमा पर हर गुरुवार को नया एपिसोड रिलीज़ किया जा रहा है। परिवार, कानून और सामाजिक ताने-बाने पर आधारित यह सीरीज दर्शकों के दिल को छू रही है।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3

वहीं, नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' भी तीसरे स्थान पर रहा। इस सीजन की शुरुआत ही जबरदस्त रही जब पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आए। कॉमेडी, सेलिब्रिटी चैट्स और कपिल शर्मा के चुटीले सवालों ने दर्शकों को खूब हंसाया।

'केरला क्राइम फाइल्स सीजन 2'

पांचवें नंबर पर रहा एक क्राइम थ्रिलर शो – 'केरला क्राइम फाइल्स सीजन 2', जिसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है। रियल घटनाओं से प्रेरित इस थ्रिलर सीरीज ने सस्पेंस और जांच-पड़ताल की कहानी से दर्शकों को बांधे रखा है। इसकी सिनेमैटोग्राफी और टाइट स्क्रिप्ट की सराहना की जा रही है। इस हफ्ते की ऑरमैक्स रिपोर्ट से साफ है कि दर्शकों को थ्रिलर, ड्रामा और कॉमेडी का संतुलन पसंद आ रहा है। OTT प्लेटफॉर्म्स की प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है, और भारतीय वेब सीरीज दर्शकों का दिल जीतने में आगे निकलती दिख रही हैं।