TMC MLA Arrested: शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ED ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी उस समय हुई जब ED की टीम मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके घर पर छापेमारी करने पहुंची और विधायक ने दीवार कूदकर फरार होने की कोशिश की। टीम ने उन्हें पास के खेत से दौड़ाकर पकड़ लिया।
ED अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तारी के वक्त साहा के कपड़े और शरीर मिट्टी से सने हुए थे। इसके अलावा, उन्होंने छापेमारी के दौरान सबूत नष्ट करने की कोशिश करते हुए अपना मोबाइल फोन घर के पास स्थित एक तालाब में फेंक दिया हालांकि, टीम ने तालाब से उनके दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बिरभूम जिले के एक व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के आधार पर की गई, जिसने शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े लेन-देन का खुलासा किया था। यह व्यक्ति ED टीम के साथ विधायक साहा के घर भी पहुंचा था। फिलहाल ED की टीमें मुर्शिदाबाद स्थित उनके आवास के अलावा रघुनाथगंज में उनके ससुराल और बिरभूम जिले में उनके पर्सनल असिस्टेंट के घर पर भी छापेमारी कर रही हैं। एजेंसी ने बताया कि विधायक से लगातार पूछताछ की जा रही है और उन्हें कोलकाता ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी जीवन कृष्ण साहा और उनके परिवार से इस घोटाले के सिलसिले में पूछताछ हो चुकी है। अप्रैल 2023 में CBI ने उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था और मई 2023 में उन्हें जमानत मिली थी। इस घोटाले में जहां ED मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, वहीं CBI आपराधिक कनेक्शन की पड़ताल कर रही है।