India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच (third test match) ब्रिसबेन में जारी है। इस बीच, एक बड़े फैसले में टीम इंडिया (team india) के तीन तेज गेंदबाज - मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी को ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत बुला लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ी थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। हालांकि, अब उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए भारत लौटना होगा। विजय हजारे ट्रॉफी 21 दिसंबर से शुरू होने वाली है।
टीम इंडिया के पास अभी भी पांच तेज गेंदबाज हैं: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा। बुमराह और सिराज टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं, जबकि हर्षित राणा ने इस दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है।
ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों को देखते हुए टीम इंडिया ने कई तेज गेंदबाजों को दौरे पर भेजा था। लेकिन अब कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करके टीम को संतुलित किया जा रहा है।