First Bihar Jharkhand

200 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया इंजीनियर, बिरयानी का लालच देने के बाद नीचे उतरा

hawarah news: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ एक मानसिक रूप से विक्षिप्त इंजीनियर 200 फीट ऊँची पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह घटना दासनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीटीआई) के पास रविवार दोपहर की है।


युवक की पहचान 26 वर्षीय सिराजुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। हालांकि, वह मुजफ्फरपुर के किस इलाके का है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसके परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। बॉलीवुड फिल्म 'शोले' के एक दृश्य की याद यह घटना दिलाती है। जिस तरह बसंती से शादी करने की जिद्द पर अड़े धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़ जाता है कहने लगता है कूद जाऊंगा..फांद जाऊंगा यदि बसंती से शाही नहीं करायी गयी। उसी तरह हावड़ा में एक युवक 200 फीट की ऊंचाई वाले पानी की टंकी पर चढ़ गया।


स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर एक युवक को टंकी पर बेखौफ घूमते देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को बुलाया। युवक को नीचे उतारने के लिए सीढ़ी लगाई गई और उसे बिरयानी खिलाने का लालच दिया गया। करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया और थाने ले जाया गया।


पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बीटेक पास है और कुछ महीने पहले उसकी आँखों के सामने एक सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था और पहले भी कई बार घर से निकल चुका था। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं, जिनका पुलिस इलाज करवा रही है।