First Bihar Jharkhand

ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 7 की मौत, 50 से अधिक घायल, आस-पास के कई भवनों को भी नुकसान

DESK: महाराष्ट्र के ठाणे में एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटने से भीषण आग लग गयी। बॉयलर ब्लास्ट होने से 7 लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 से ज्यादा लोग इस घटना में घायल हो गये हैं। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी और आस-पास का भवनों में दरारें आ गयी। 

मिली जानकारी के अनुसार ठाणे के एमआईडीसी इलाके के फेज 2 स्थित ओमेगा केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फटने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 50 से ज्यादा लोग झुलझकर घायल हो गये। सभी घायलों को वहां से निकाला गया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग को बुझाने में जुट गयी। फैक्ट्री से निकलने वाले काले धुंए को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगलगी की घटना कितनी भयावह होगी।