J&K: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां आतंकवादियों ने सोमवार की दोपहर बेहिबाग इलाके में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की घटना में एक पूर्व सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और बेटी गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक पूर्व सैनिक की पहचान मंजूर अहमद वागे के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादियों ने उनके घर के पास जाकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। पूर्व सैनिक के पेट में गोली लगी थी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और बेटी के पैर में गोली लगी है।
पूर्व सैनिक की पत्नी का नाम अमीना है जबकि 13 साल की बेटी का नाम सानिया बताया जा रहा है। दोनों का इलाज जारी है। फिलहाल मां-बेटी की हालत स्थिर बनी हुई है। इस हमले के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दिनदहाड़े इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।