First Bihar Jharkhand

Telangana Pharma Company Blast: तेलंगाना के फार्मा कंपनी में भीषण धमाका, 6 की मौत की आशंका, 20 लोग घायल

Telangana Pharma Company Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित एक फार्मा कंपनी में सोमवार सुबह भीषण विस्फोट हुआ। सिगाची फार्मा कंपनी, जो मेडक के पसामैलाराम फेज-1 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है, में सुबह करीब 9 बजे अचानक रिएक्टर फटने से यह हादसा हुआ।

धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और आग की लपटों के साथ काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा गया। हादसे में 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही तेलंगाना फायर डिपार्टमेंट की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। 

पुलिस और एंबुलेंस की टीमें भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अभी तक किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 6 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाके के समय कई कर्मचारी रिएक्टर के पास काम कर रहे थे। 

जैसे ही ब्लास्ट हुआ, आग तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई और कई लोग अंदर ही फंस गए। फैक्ट्री में उत्तर प्रदेश, ओडिशा सहित अन्य राज्यों के कर्मचारी कार्यरत थे। हालांकि, इनमें से अधिकांश समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज और धुएं के गुबार से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और आग पूरी तरह बुझाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।