Telangana Student Died: तेलंगाना से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां स्कूल जाते वक्त 10वीं की छात्रा को हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई है। सीने में दर्द होने के बाद बच्ची बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना तेलंगाना के कामारेड्डी जिले की है।
बताया जा रहा है कि दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा श्री निधि की स्कूल जाते वक्त दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। शिक्षक ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, श्री निधि रामा रेड्डी मंडल के सिंगारायपल्ली गांव की रहने वाली थी। पढ़ाई के लिए वो कामारेड्डी में रहती थी और एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी।