First Bihar Jharkhand

तेलंगाना में क्रैश हुआ एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, हादसे में दो पायलट की दर्दनाक मौत

DESK: बड़ी खबर तेलंगाना से आ रही है, जहां एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में एयरफोर्ट के दो पायलट की मौत हो गई है। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8 बजकर 55 मिनट पर हुआ है।

भारतीय वायसेना के मुताबिक, सोमवार की सुबह रूटीन ट्रेनिंग के दौरान एक PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट का क्रैश हो गया है। हादसे के वक्त एयरक्राफ्ट में 2 पायलट सवार थे। दोनों को गंभीर चोटें आईं और बाद में उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि यह हादसा तूपरन मंडल में हुई है। ट्रेनी एयरक्राफ्ट ने हैदराबाद के पास स्थित दुंडिगल एयरफोर्स एकेडमी से उड़ान भरी थी और हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई है हालांकि किसी आम नागरिक की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।