First Bihar Jharkhand

तेलंगाना में बड़ा हादसा: स्टेडियम की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत, 10 घायल

DESK: तेलंगाना से बड़ी खबर आ रही है जहां निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम की दीवार अचानक गिर पड़ा। दीवार के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना रंगारेड्डी स्थित मोइनाबाद गांव की है। जहां इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू कराया। मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। मलबे से तीन शव के मिलने की सूचना है।