First Bihar Jharkhand

Tejaswi Yadav: महाराष्ट्र और यूपी के बाद अब दिल्ली में तेजस्वी यादव के खिलाफ केस, पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी पड़ी भारी

Tejaswi Yadav: राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ अब दिल्ली में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

तेजस्वी यादव ने अपने बयान में ‘जुमलों की दुकान’ और ‘वोट चोर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद तीन अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज की गई है। ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने से जुड़ा है, जहां भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के.एस. दुग्गल ने तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। 

शिकायत में कहा गया है कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स'  पर साझा की गई, जिससे आम जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायतकर्ता ने उस पोस्ट की कॉपी सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपी है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि यह पोस्ट आरजेडी के आधिकारिक एक्स हैंडल से शुक्रवार सुबह शेयर की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। अब देखना यह होगा कि दिल्ली में बीजेपी नेता के.एस. दुग्गल की इस शिकायत पर तेजस्वी यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं। इस मामले में तेजस्वी यादव की कानूनी परेशानियां और बढ़ती दिख रही हैं।