Bihar Politics: 12 साल पुराने कथित प्रेम संबंध के कारण पार्टी और परिवार से बेदखल हो चुके तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया के जरीए अपनी बातों को रख रहे हैं। पिछले दिनों तेज प्रताप ने लालू फैमिली में मौजूद किसी जयचंद का जिक्र किया था। अब उन्होंने कहा है कि उनकी खामोशी को कमजोरी समझने की भूल करने वालों को जल्द ही जवाब मिलने वाला है।
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर अपनी तस्वीर के साथ पोस्ट लिखा है। तस्वीर में वह आरजेडी की टोपी पहने हुए हैं और सामने लगी अपने पिता लालू प्रसाद की तस्वीर को बड़े ही गौर से निहार रहे हैं। उन्होंने लिखा, “मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही, शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा, झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा ,कोई दल या परिवार नहीं”।
तेज प्रताप यादव के पोस्ट के बाद इसके राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं। सियासी गलियारे में एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पार्टी और परिवार में अपने हक के लिए तेज प्रताप यादव जनता के बीच तो जाएंगे ही सुप्रीम कोर्ट तक का रूख कर सकते हैं हालांकि ये सिर्फ कयास हैं। तेज प्रताप इशारों में किसके ऊपर हमला बोल रहे हैं, यह तो वही जानें लेकिन उनके इस पोस्ट से तो साफ हो गया है कि लालू फैमिली में कोई न कोई ऐसा शख्स मौजूद है जो तेजप्रताप यादव के निशाने पर है। अब आने वाले समय में तेजप्रताप क्या खुलासा करते हैं, सभी की इसपर नजर है।