First Bihar Jharkhand

Tejpratap Yadav: ‘प्रेम किया तो कोई गुनाह नहीं किया’ तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव मामले पर तोड़ी चुप्पी, RJD में वापसी पर कही यह बात

Tejpratap Yadav: पार्टी और परिवार से बेदखल हो चुके आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव प्रकरण पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। तेजप्रताप ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि प्रेम किया तो किया, इसमें कोई गलती नहीं है। वहीं आरजेडी में वापसी पर भी उन्होंने अपनी बात रखी।

दरअसल, हाल ही में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईँ थी। तेज प्रताप ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने 12 साल पुराने प्रेम का खुद खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ा और लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को 6 साल के लिए आरजेडी ने निष्कासित करने के साथ ही परिवार से भी बेदखल कर दिया था।

सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल होने पर अब तेज प्रताप ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा कि, प्रेम सब करते हैं। प्रेम किया तो कोई गलत नहीं किया। प्रेम किया तो किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें पार्टी या परिवार से बाहर कर दिया गया, तो भी कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।

साक्षात्कार के दौरान जब उनसे अनुष्का यादव के साथ वायरल पोस्ट को लेकर सवाल किया गया, तो तेज प्रताप ने स्वीकार किया कि वह पोस्ट उन्होंने ही डाली थी हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि बाद में आपने कहा था कि यह किसी और ने डाली है, तो वे इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

तेज प्रताप ने साफ कहा कि प्रेम कोई जुर्म नहीं है। लोग प्रेम करते हैं और इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। किसे क्या कीमत चुकानी पड़ी है, यह सब अलग विषय है। हम इस पर नहीं जाना चाहते। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे अब सिर्फ जनता के बीच रहकर उनके लिए काम करना चाहते हैं।

बिहार चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव से पहले हमारी भूमिका हमारी महान जनता तय करेगी। उन्होंने बताया कि रोजाना हजारों लोग उनसे मिलने उनके आवास पर आ रहे हैं और जनता दरबार का आयोजन हो रहा है। 

राजद संगठन से छह साल की बर्खास्तगी को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि हमें संगठन से बाहर कर देने से हम खत्म हो जाएंगे, वे भ्रम में हैं। हम अपने पिता लालू यादव को सर्वोपरि मानते हैं और एक लंबी लकीर खींचना चाहते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस बार फिर चुनाव लड़ेंगे और जनता के लिए काम करना उनका उद्देश्य है।