First Bihar Jharkhand

तेरे जैसा यार कहां..कहां ऐसा याराना..अपनी विदाई में गाना गाना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर तहसीलदार सस्पेंड

DESK: अपनी विदाई समारोह में तेरे जैसा यार कहा..कहां ऐसा याराना..गाना गुनगुनाना एक तहसीलदार को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। बताया जाता है कि जिस कुर्सी पर बैठकर अधिकारी ने गाना गाया उस कुर्सी के पीछे तालुका मजिस्ट्रेट का बोर्ड लगा हुआ है। जिला कलेक्टर के मुताबिक यह सिविल सेवा नियमों के विरुद्ध है, इससे प्रशासन की छवि खराब होती है। 

मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में तैनात तहसीलदार प्रशांत थोराट से जुड़ा है। वायरल वीडियो में वो अपनी विदाई समारोह के दौरान कुर्सी पर बैठकर अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना का गाना गाते नजर आए। तेरे जैसा यार कहा..कहां ऐसा याराना..गाना गाते तहसीलदार का वहां बैठे लोगों ने साथ दिया। गाने के दौरान सभी ताली बजाते नजर आए। उन्हें क्या मालूम था कि गाना गाना महंगा पड़ जाएगा। तालुका मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठकर फिल्मी गाना गाते तहसीलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 

वायरल वीडियो में प्रशांत थोराट तालुका मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहें है और उनके पीछे "तालुका मजिस्ट्रेट" का बोर्ड साफ दिखाई दे रहा है। यह कार्यक्रम 8 अगस्त को उमरी के नांदेड़ जिले में आयोजित किया गया था, जहां से उनका तबादला लातूर जिले के रेनापुर तहसील में हुआ था। प्रशांत थोराट को उसी दिन नई पोस्टिंग संभालनी थी क्योंकि दोनों तहसीलें एक ही संभाग में आती हैं। लेकिन उनके पूर्व कार्यक्षेत्र उमरी में उनके सहकर्मियों ने उनके लिए एक विदाई समारोह आयोजित किया था। 

इसी समारोह में उन्होंने फिल्मी गाना गाया, जिसका वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर कुछ लोग तहसीलदार प्रशांत थोराट के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। यह कह रहे है कि एक जिम्मेदार अधिकारी को ऐसी हरकतें शोभा नहीं देतीं। यह सरकारी पद की गरिमा का उल्लंघन है। वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हो गये। कहा कि थोड़ा मनोरंजन करने का हक हर किसी को होता है, खासकर विदाई के भावनात्मक मौके पर तो लोग भावुक हो जाते हैं और अपने साथ काम करने वाले लोगों से मिलते हैं। 

यह सोचते हैं कि अब अगला पड़ाव कहां होगा यह कोई नहीं जानता। लेकिन जिनके साथ काम किये हैं उनके साथ मुलाकात कर कार्यालय से विदा लेते हैं। तहसीलदार इतने भावुक हो गये थे कि कुर्सी पर बैठकर ही गाना गुनगुनाने लगे। इस मामले की रिपोर्ट नांदेड़ के जिलाधिकारी ने उच्च अधिकारियों को भेजी है। इसके बाद प्रशांत थोराट को महाराष्ट्र सिविल सेवा नियमावली 1979 के उल्लंघन का दोषी माना गया और प्रशासन की छवि को नुकसान पहुँचाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी कुर्सी पर बैठकर इस प्रकार का व्यवहार सेवा आचार संहिता के खिलाफ है।