IND Vs AUS Match: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया को सेमिफाइनल मैंच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से हरा दिया है। अब भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है।
सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चेज मास्टर विराट कोहली बने हैं। विराट कोहली ने सर्वाधिक 84 रन बनाये हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की जीत लगातार जारी है। इसी के साथ टीम इंडिया ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और भारत को 265 रन का टारगेट दिया। भारतीय बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। वही विरोट कोहली ने सर्वाधिक 84 रन बनाये।