First Bihar Jharkhand

Teacher News: पढ़ाने के दौरान गंदा काम करता था शिक्षक, तीन लड़कियों ने टीचर पर लगाए गंभीर आरोप

Teacher News: गुरु और शिष्या का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है लेकिन कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं जो पूरे शिक्षक समाज को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अक्सर शिक्षकों की शर्मनाक करतूत सामने आती रही है। ताजा मामला झारखंड के हजारीबाग से सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने मर्यादा को तार-तार कर दिया है।

दरअसल, गुरु और शिष्या के रिश्ते को दागदार करने वाली घटना हजारीबाग से सामने आई है, जहां तीन नाबालिग छात्राओं ने एक शिक्षक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोपी एक स्कूल का शिक्षक है और घर में बच्चों को ट्यूशन देने का भी काम करता है। तीन नाबालिग लड़कियों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने के दौरान उनके साथ गलत हरकत करता है।

तीनों लड़कियों की उम्र सात साल, नौ साल और दस साल है। तीनों लड़कियां आरोपी शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थीं। इसी दौरान शिक्षक उनके साथ गलत हरकत करता था। बच्चियों ने इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से की। जिसके बाद बच्चियों के माता पिता पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पूरे मामले पर विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।