First Bihar Jharkhand

टाटानगर- जम्मूतवी एक्सप्रेस का रुट बदला, अब इस रास्ते से होकर जाएगी ट्रेन

 JAMSHEDPUR: यात्रीगण कृपया ध्यान दें..टाटानगर- जम्मूतवी एक्सप्रेस के रुट को 8 दिनों के लिए बदला गया है। टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब 22 फरवरी से 1 मार्च तक बदले गए मार्ग पर चलेगी। जिसके कारण करीब आधे दर्जन स्टेशनों के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल, धनबाद रेल मंडल के सलाई बानवा, बिल्ली और ओबरा के स्टेशनों के बीच की लाइन पर मरम्मत और विकास का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण यह लाइन बंद रहेगी। इन्हीं वजहों से टाटानगर- जम्मूतवी एक्सप्रेस के रुट को गढ़वा से चोपम-चुनार के जगह डिहरी ऑन सोन और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होकर चलेगी। रुट के बदलाव के कारण गढ़वा और चुनार से रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़गा।