First Bihar Jharkhand

बेहद शर्मनाक! पीरियड्स आने पर दलित छात्रा को किया क्लास से बाहर, दरवाजे के पास बैठकर बच्ची ने दी परीक्षा

Tamil Nadu News:  तमिलनाडु के कोयंबटूर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट स्कूल की दलित छात्रा को इसलिए क्लास से बाहर कर दिया गया क्योंकि उसे पीरियड्स आए थे। पीड़ित छात्रा को क्लास के दरवाजे के पास बैठकर एग्जाम देना पड़ा। पीड़ित छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती है। वही इस घटना को लेकर लड़की की मां ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। 

पीड़ित छात्रा स्वामी चिदभवानंद मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है। यह स्कूल सेंगुट्टईपलायम गांव में है। आरोप है कि स्कूल ने उसे 7 अप्रैल को विज्ञान की परीक्षा और बुधवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा क्लास रूम से बाहर बैठकर देने के लिए कहा। एक दलित कार्यकर्ता ने बताया कि लड़की ने 7 अप्रैल की शाम को अपनी मां को इस बारे में बताया। मां बुधवार को स्कूल गईं। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी को कक्षा के बाहर बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है। उन्होंने अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वहीं मामला सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल पर भी एक्शन लिया गया है। स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कोयंबटूर पुलिस ने स्कूल के कॉरस्पॉडेंट सहित तीन लोगों के खिलाफ अत्याचार निवारण (एससी/एसटी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना से बाद से लोगों में काफी नाराजगी है।