First Bihar Jharkhand

तकनीकी खराबी की वजह से चिनूक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, क्रू मेंबर्स सुरक्षित

DESK: पंजाब से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां तकनीकी खराबी आने की वजह से संगरूर में चिनूक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई गयी। लोंगोवाल के ढाड्रियान गांव में एक खुले मैदान में चिनूक को उतारा गया। आईएएफ के अनुसार, भारतीय वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर और चालक दल दोनों सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

बता दें कि भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर को देवदूत के नाम से भी जाना जाता है। देवदूत का इस्तेमाल इमरजेंसी में किया जाता है। इसका उपयोग भारी सामान को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में होता है। 9 टन के सामान और करीब 45 सैनिकों को लेकर यह उड़ान भर सकता है।

 इसकी खासियत यह है कि यह हेलीकॉप्टर घने कोहरे और धुंध में आसानी से उड़ान भर सकता है। तकनीकी खराबी के कारण चिनूक हेलीकॉप्टर को रविवार को पंजाब के संगरूर जिले में एक खुले मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान किसी के हताहत की सूचना नहीं है।