First Bihar Jharkhand

SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित

SVU Raid: SVU ने सीओ प्रिंस राज पर कारवाई करते हुए उनके दो ठिकानों पर छापेमारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक़ यह रेड आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है. शेखपुरा और मधुबनी के ठिकानों पर चल रही है इस छापेमारी की कार्रवाई. कहा जा रहा है कि उनके पास आय से 90% अधिक संपत्ति मिली है.

वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि इस छापेमारी टीम का नेतृत्व DSP के द्वारा किया जा रहा. CO प्रिंस राज को हाल ही में सरकार ने निलंबित किया था. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या जानकारी निकलकर सामने आती है. इसके बारे में हम आपको लगातार अपडेट्स देते रहेंगे.