First Bihar Jharkhand

Sushant Singh Rajput: CBI ने सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, बताई मौत की असली वजह

Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में अपनी फाइनल रिपोर्ट पेश की, जिसमें उनकी मौत की असली वजह सुसाइड बताई गई है। 

दरअसल, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत को बांद्रा में अपने घर में मृत पाया गया था। शुरू में यह मामला सुसाइड का ही प्रतीत हुआ था, लेकिन बाद में जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था, उन्हें किसी ने मजबूर नहीं किया। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन दे दी। कहा गया कि कोई क्रिमिनल एंगल या 'फाउल प्ले' (षड्यंत्र) नहीं पाया गया है। एम्स फॉरेंसिक टीम ने हत्या की संभावना को खारिज किया। सोशल मीडिया चैट्स को अमेरिका भेजकर जांच की गई, लेकिन छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला।

इससे पहले, सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी, चोरी और अवैध रूप से बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए पटना में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके कारण बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद हुआ था। बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी, और 19 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की पूरी जांच करने का अधिकार दिया था।

एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जहर देने और गला घोंटने की आशंकाओं को खारिज किया था, और सीबीआई ने इसी रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच पूरी की। अब अदालत यह तय करेगी कि सीबीआई की रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे की जांच की जाए। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद, सुशांत के परिवार के पास एकमात्र विकल्प है कि वे मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल कर सकते हैं। यदि परिवार को सीबीआई की रिपोर्ट पर संदेह है, तो वे अदालत में अपील भी कर सकते हैं।