Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'निशांची' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने एक पुराने दोस्त और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़े एक दिलचस्प किस्से को साझा किया है। कश्यप ने बताया कि 2016 में उन्होंने सुशांत के साथ एक फिल्म 'निशांची' (जिसे पहले 'निश्चय' के नाम से जाना जाता था) पर काम शुरू करने का प्लान बनाया था, लेकिन सुशांत को दो बड़ी फिल्में 'दिल बेचारा' और 'ड्राइव' मिलने के बाद उनका एक्टर से संपर्क टूट गया।
यह खुलासा एक इंटरव्यू में किया गया, जहां कश्यप ने कहा कि कई एक्टर्स को स्क्रिप्ट पसंद आई थी, लेकिन सुशांत के साथ ही यह प्रोजेक्ट सबसे ज्यादा आगे बढ़ा था। उन्होंने जोड़ा, "मेरी फिल्म बैकबर्नर पर चली गई और फिर सुशांत ने जवाब देना बंद कर दिया। मैं भी आगे बढ़ गया।" यह फिल्म अब विनीत कुमार सिंह के साथ बन रही है और 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।
कश्यप ने बताया है कि सुशांत की सफलता के बाद चीजें बदल गईं थी। 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की रिलीज के बाद सुशांत को बड़े बैनर्स जैसे धर्मा प्रोडक्शंस से ऑफर मिले, जिससे उनका फोकस शिफ्ट हो गया। कश्यप ने कहा कि सुशांत को यश राज फिल्म्स (YRF) और धर्मा से वेलिडेशन की चाहत थी जो इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के लिए आम है। इससे पहले भी 2020 में कश्यप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सुशांत ने उनकी फिल्म 'हसी तो फसी' छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें YRF की 'शुद्ध देसी रोमांस' का ऑफर मिला था। कश्यप ने कहा, "सुशांत बहुत टैलेंटेड था, लेकिन चॉइसेज से ही करियर बनता है।"
सुशांत की मौत के बाद कश्यप को काफी गिल्ट फील हुआ था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत की मौत से तीन हफ्ते पहले उनका मैनेजर उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन कश्यप ने पुरानी नाराजगी की वजह से फोन नहीं उठाया। बाद में उन्हें पछतावा हुआ और उन्होंने अभय देओल को फोन करके माफी मांगी, क्योंकि अभय भी उनसे नाराज थे। कश्यप ने कहा, "मुझे लगा कि सुशांत ने धोखा दिया है, लेकिन अब गिल्ट फील होता है।"