DESK: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोध अभियान के दौरान नक्सलियों ने हमला बोल दिया। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब देते हुए 9 नक्सलियों को मार गिराया है। अभी भी दोनों तरफ से रूक रूककर गोलीबारी हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया था। इसी दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुबह से ही दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। सुरक्षा बलों ने 9 नक्सलियों के शव को जंगल से बरामद कर लिया है। मारे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं।