Asaram Bapu got bail : बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर यह फैसला सुनाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को जमानत देते हुए कुछ शर्तें लगाई हैं। जमानत के दौरान सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। आसाराम बापू अपने अनुयायियों से मुलाकात भी नहीं कर पाएंगे। आसाराम बापू हृदय रोग से पीड़ित हैं और उन्हें पहले भी हार्ट अटैक आ चुका है। उनकी बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है।
दरअसल, साल 2013 में आसाराम बापू पर एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप लगा था। इस मामले में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं पर भी बलात्कार का आरोप लगा था और उन्हें भी उम्रकैद की सजा हो चुकी है।
आसाराम बापू के वकील कई बार कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल कर चुके थे। लेकिन कोर्ट ने हमेशा मेडिकल ग्राउंड के अलावा किसी और आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को 31 मार्च तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को भी उम्रकैद की सजा हो चुकी है।