First Bihar Jharkhand

Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टी में घर जाना है तो टिकट का टेंशन छोड़ दीजिए, रेलवे चलाने जा रही 22 समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Trains: अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों को अपने शहर से दूर जाकर या अपने घर वापस आना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने विशेष किराए पर तीन समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही कुछ वीकली स्पेशल ट्रेनों के फेरों (trips) को भी बढ़ाया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) विनीत अभिषेक ने समर ट्रेनों की विस्तृत जानकारी साझा की।

ट्रेन संख्या 09063/09064: वापी - दानापुर - वलसाड साप्ताहिक स्पेशल (22 फेरे)

09063 वापी–दानापुर स्पेशल:

यह ट्रेन हर शनिवार को वापी से रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार सुबह 8:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

 संचालन अवधि: 19 अप्रैल से 28 जून 2025

09064 दानापुर–वलसाड स्पेशल:

यह ट्रेन हर सोमवार को दानापुर से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

संचालन अवधि: 21 अप्रैल से 30 जून 2025

प्रमुख ठहराव स्टेशन (दोनों दिशाओं में):

वलसाड (केवल 09063 के लिए), नवसारी, भेस्तान, चलथान, नंदुरबार, अमलनेर, धरनगांव, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा के स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09063 का वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्‍लास कोच होंगे। यह ट्रेन अधिकतम आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है।

बुकिंग की जानकारी:

बुकिंग शुरू: 13 अप्रैल, 2025

माध्यम: सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर उपलब्ध

समय, ठहराव और कोच संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए:

www.enquiry.indianrail.gov.in

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले समय सारणी और ठहरावों की पुष्टि ज़रूर कर लें।

यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल (अगर लागू हों) और रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पश्चिम रेलवे की यह पहल न केवल भीड़ को नियंत्रित करेगी, बल्कि विभिन्न राज्यों के बीच संपर्क को भी बेहतर बनाएगी। यदि आप भी इन मार्गों पर यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो समय पर बुकिंग कर सुनिश्चित करें अपनी यात्रा को सुगम और आरामदायक। ये स्पेशल ट्रेनें विशेष किराए पर चलेंगी, जिसमें कन्फर्म सीटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी।