Stone Pelting: नेपाल के बीरगंज में हनुमान जयंती की शोभायात्रा में हुए पथराव के बाद वीरगंज की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. वहीं, पत्थरबाजी में तकरीबन एक दर्जन नेपाली पुलिस और शोभा यात्रा में शामिल युवक घायल हो गए हैं. जिनका नारायणी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एसएससी के जवान के द्वारा पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है. साथ ही भारत नेपाल मैत्री पुल के पास एसएसबी के जवानों के द्वारा हर आने-जाने वाले लोगों की विशेष जांच की जा रही है.
लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है, वही, नेपाल में हुए तनाव से रक्सौल के इलाकों में भी लोगों का व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है. बीरगंज में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिसका असर रक्सौल में भी देखा जा रहा है और बॉर्डर पर जवान मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं.
सोहराब आलम की रिपोर्ट