BOKARO: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के बोकारो से आ रही है, जहां सेल के बीएसएल प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में ऑयल ड्रम फटने से चार मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद स्टील प्लांट में अफरा-तफरी मच गई है।
जानकारी के मुताबिक, हर दिन की तरह स्टील प्लांट में मजदूर काम कर रहे थे, तभी ऑयल ड्रम में अचानक आग लग गई, जिससे जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे चार मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।