First Bihar Jharkhand

भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद

Platform Ticket Sale Closed from New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे। आदेश से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी हो गया है और आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 26 फरवरी तक काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी गई है।

आपको बता दें कि भगदड़ की घटना के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से यह कदम उठाया गया है। रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि अब प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर से नहीं बेचे जाएंगे। यह फैसला 26 फरवरी तक लागू रहेगा, जिससे स्टेशन पर भीड़ को कम किया जा सके.

इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे प्रशासन ने इंस्पेक्टर रैंक के छह अनुभवी पुलिस अधिकारियों को स्टेशन पर तैनात किया है। इनमें से कई अधिकारी पहले भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस थाने में एसएचओ के रूप में तैनात रह चुके हैं, जिससे उन्हें स्टेशन के हालात को संभालने का अच्छा अनुभव है।