Stampede at New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात अचानक ही प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर भगदड़ मच गई। भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत हो गई।
भगदड़ की सूचना के बाद तुरंत ही पुलिस और 4 फायर टेंडर्स की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा कि प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भीड़ स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ मेले में जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे। तभी भगदड़ मच गई।
बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी विलंब से चलने के कारण इसके यात्री भी प्लेटफार्म पर नंबर 12,13 और 14 पर थे। इसी दौरान प्रयागराज ट्रेन के और यात्री आने लगे। इससे प्लेटफॉर्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास और प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ मच गई। इसमें महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग गिर गए। भगदड़ मचने के बाद लोग एक-दूसरे के ऊपर से चढ़कर पार होने लगे। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया कि, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।"