First Bihar Jharkhand

श्रीनगर में आतंकियों की नापाक हरकत, अमृतसर के 2 युवकों को मारी गोली, एक की मौत

DESK: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बुधवार की शाम करीब 7 बजे आतंकवादियों ने कदल इलाके में आम लोगों को निशाना बनाया। पंजाब के रहने वाले सिख समुदाय के 2 लोगों को गोली मार दी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। 

इस घटना में एक की मौत हो गयी है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतक की पहचान अमृतसर निवासजी 31 वर्षीय अमृत पाल के रूप में हुई है। वही अमृतसर के ही रहने वाले 25 वर्षीय रोहित को पेट में गोली मारी गयी है। जिसे SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। श्रीनगर में आतंकियों के नापाक हरकत के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।