First Bihar Jharkhand

सिगरेट-गुटखा और पान मसाला पर 40% स्पेशल GST, रोजमर्रा का सामान हुआ सस्ता

DESK: देश में अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब होंगे। 5 और 18 फीसदी के जीएसटी स्लैब को मंजूरी मिली है। हालांकि, विलासिता और हानिकारिक वस्तुओं के लिए एक अलग स्लैब को मंजूरी मिली है, जो 40% का है। पान मसाला-सिगरेट और गुटखा पर 40 फीसदी स्पेशल जीएसटी लगेगी। यूं कहे कि पान-मसाला, सिगरेट और गुटखा का सेवन करना महंगा हो जाएगा।

वही पाउडर दूध, पिज्जा पर जीरो फीसदी जीएसटी लगेगा। इस बात की जानकारी केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला 22 सितंबर से लागू होगा। उन्होंने कहा कि हेयर ऑयल, साबुन आदि पर अब 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। रोजमर्रा के सामान सस्ते होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगली पीढ़ी के सुधारों की दिशा तय की है। वही पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में कटौती से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। 

जीएसटी को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 12 फ़ीसदी और 28 फ़ीसदी स्लैब खत्म किया गया है। अब सिर्फ पांच फ़ीसदी और 18 फ़ीसदी स्लैब रहेगा। 22 सितंबर से की गई घोषणाएं लागू होगी। ऐसा करने से रोजमर्रा के सामान सस्ते होंगे। लोगों को राहत देने के लिए ऐसा किया गया है। इससे महंगाई कम होगी। अब जीएसटी पर सिर्फ दो स्लैप लगेंगे। 5% 18% जीएसटी होंगे। 12 और 28 स्लैब को खत्म कर दिया गया है। इंश्योरेंस के क्षेत्र में भी राहत दी गई है।