First Bihar Jharkhand

Cyber Crime: साइबर क्रिमिनल्स की करतूत..SP नेता का व्हाट्सएप किया हैक, AI के जरिए लोगों से मांगा जा रहा पैसा

Cyber Crime: साइबर क्रिमिनल्स इन दिनों आम लोगों के साथ खास लोगों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। देश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला यूपी का है, जहां एसपी के एक नेता साइबर क्रिमिनल्स का शिकार बन गये हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। अवलेश कुमार ने दावा किया कि उनका व्हाट्सएप हैक कर लिया गया है और उनकी आवाज में AI के जरिए लोगों से पैसा मांगा जा रहा है। उन्होंने इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। अवलेश कुमार ने जारी किए गए वीडियो में कहा है कि, "मेरे व्हाट्सएप से लोगों से पैसा मांगा जा रहा है। कृपया लोग सावधान रहें और कोई पैसा मेरे नाम से या मेरे व्हाट्सएप से अगर मांगा जा रहा है, तो कतई ना दें।"

साइबर क्रिमिनल्स का शिकार होने  के बाद एसपी नेता अवलेश कुमार ने लखनऊ के साइबर थाने में इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस की साइबर सेल टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।