First Bihar Jharkhand

साउथ में NDA को बड़ा झटका, AIADMK ने बीजेपी से नाता तोड़ा, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी

DESK: ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने बीजेपी से नाता तोड़ दिया है और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान कर दिया है। AIADMK के इस फैसले से दक्षिण में एनडीए को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को अन्नाद्रमुक की एक बैठक में एनडीए से रिश्ता तोड़ने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

AIADMK की बैठक के बाद पार्टी के उप समन्वयक के पी मुनुसामी ने बताया कि AIADMK बीजेपी और एनडीए से सभी रिश्ते तोड़ रही है। मुनुसामी ने कहा कि बीजेपी का राज्य नेतृत्व लगातार पार्टी पूर्व नेताओं, महासचिव के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है। बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के एलान के बाद एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।

बता दें कि अन्नाद्रमुक के इस ऐलान के बाद तमिलनाडु में अब बीजेपी 2024 के चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी। अन्नाद्रमुक ने पिछले हफ्ते ही बीजेपी और एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया था। सोमवार को पार्टी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर AIADMK आधिकारिक रूप से अलग हो गई।