South Actor Ajit Kumar: साउथ फिल्मों के सुपर स्टार व तमिल एक्टर अजित कुमार पुर्तगाल में हादसे के शिकार हो गये। वो एक मोटर स्पोर्ट इवेंट में भाग लेने वाले थे। प्रैक्टिस के दौरान रेसिंग ट्रैक पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। इस घटना की जानकारी खुद एक्टर अजित ने दी है। उन्होंने बताया कि छोटा सा एक्सीडेंट था, किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
इस हादसे में बाल-बाल उनकी जान बच गयी। उन्होंने कहा कि उन दोस्तों को हम धन्यवाद देते हैं जिन्होंने दुर्घटना के दौरान हमारा साथ दिया। अजित कुमार ने कहा कि हम जरूर कार रेस जीतेंगे। बता दें कि 2025 में यह दूसरी बार हुआ है कि एक्टर अजित कुमार पुर्तगाल में हादसे के शिकार हो गये।
इससे पहले 8 जनवरी को दुबई में उनका एक्सीडेंट हुआ था। कार रेसिंग कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने के लिए अजित कुमार दुबई गये हुए थे। उस समय भी वो मामूली रूप से घायल हुए थे और पुर्तगाल में भी कोई चोट नहीं आई है। अजित कुमार ने बताया कि रेसिंग ट्रैक पर वो हादसे के शिकार हो गये लेकिन ऊपर वाले के आशीर्वाद से वो बाल-बाल बच गये।
पुर्तगाल में रेसिंग ट्रैक पर हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गये। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अजित कुमार की कार अनियंत्रित होकर ट्रैक पर बार-बार घूमते नजर आ रही है। फिर आगे जाकर बैरियर से बुरी तरह टकरा गई। बैरियर से टकराने के बाद उन्हें कार से बाहर निकाला गया।