Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस को इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया कि इस हत्या के लिए किलर हायर किए गए थे।
डीजीपी ने कहा, "एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा है। सोनम ने गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।"
7 जून, 2025 को एक टूर गाइड ने पुलिस को जानकारी दी थी कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के साथ उस दिन मेघालय के सोहरा इलाके में तीन अन्य लोग भी मौजूद थे। इस सूचना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच तेज कर दी थी। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने ट्वीट कर इस मामले में पुलिस की सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है और एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।
इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी ने 11 मई, 2025 को शादी की थी। शादी के बाद यह कपल हनीमून मनाने के लिए शिलांग गया था। 20 मई को वे मेघालय पहुंचे और 23 मई को परिवार से अंतिम बार संपर्क किया। इसके बाद दोनों का फोन बंद हो गया।
कपल की किराए की स्कूटी मेघालय के सोहरारिम इलाके में लावारिस हालत में मिली। 2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक खाई में राजा रघुवंशी का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। वहीं पत्नी सोनम का कोई पता नहीं चल रहा था, जिससे अपहरण या तस्करी की आशंका जताई गई।
राजा रघुवंशी इंदौर के एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। उनकी शादी हाल ही में हुई थी और मौत की खबर ने उनके परिवार और क्षेत्र में गहरा सदमा दिया। पुलिस ने बताया है कि हत्या के लिए अपराधी हायर किए गए थे, और यह मामला पूर्व नियोजित प्रतीत होता है। सोनम के गाजीपुर में मिलने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही यह पता चल सकेगा कि मेघालय में इस कपल के साथ क्या हुआ था और हत्या की पूरी गुत्थी सुलझेगी।
एसआईटी मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे किसी बड़े नेटवर्क या तस्करी का संबंध तो नहीं है।