DESK: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार की सुबह रेल हादसा हो गया। इंदौर से जबलपुर जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी हो गई हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है। ट्रेन स्टेशन में घुसने वाली थी, इससे ठीक पहले आगे के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ है। ट्रेन जब प्लेटफार्म से महज दो सौ मीटर दूर थी, तभी दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और यात्री किसी बड़े हादसे की आशंका से सहम गए लेकिन गनीमत की बात रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।