DELHI: सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ती तबीयत बिगड़ गई है। सोमवार की देर रात उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हेल्थ चेकअप के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, तेज बुखार होने के बाद येचुरी को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमरजेंसी वार्ड से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। 72 साल के सीताराम येचुरी की हालत के बारे में एम्स की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।