First Bihar Jharkhand

LIVE कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर मोनाली ठाकुर की हालत, सांस लेने में दिक्कत होने के बाद ले जाना पड़ा हॉस्पिटल

Monali Thakur Hospitalized: 'मोह मोह के धागे', 'संवार लूं' जैसे शानदार गानों के लिए पॉप्यूलर बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक खराब हो गई। उन्होंने सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसकी शिकायत के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मोनाली ठाकुर पश्चिम बंगाल के दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।

बताया जा रहा है कि गाने की परफॉर्मेंस के दौरान अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। मोनाली ठाकुर परफॉर्मेंस के बीच ही गाना गाते-गाते रुक गईं। उन्होंने फैंस को जानकारी दी कि वो ठीक महसूस नहीं कर रही हैं। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस से माफी मांगी, जिसके बाद आनन-फानन में मोनाली को अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि पहले मोनाली को दिनहाटा के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था, फिर उन्हें कूचबिहार शहर के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। कुछ समय बाद जब मोनाली को ठीक फील हुआ तब उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।