Shreyas Talpade FIR: उत्तर प्रदेश के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और 14 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। शाहाबाद के सूजनियापुर निवासी अमर सिंह ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने निवेश को दोगुना-तिगुना करने का लालच देकर उनसे और उनके परिजनों से भारी रकम निवेश करवाई है। जब पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी तक दी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
FIR में मुंबई के मार्केट एडवाइजर डॉ. आर शेट्टी, नवी मुंबई की सानिया अग्रवाल, हिमाचल प्रदेश के इंटरनेशनल एजुकेशन ट्रेनर संजय मुद्रल और इंदौर के मैनेजर पंकज अग्रवाल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा जालौन के सबाब हाशिम, फर्रुखाबाद के जुल्फिकार अहमद, समीर अग्रवाल, गौरव वर्मा, फहीम उल्ला खान, रजीउल्लाह खान, बाराबंकी के सनत राजपूत, उत्तम कुमार सिंह, माया सिंह, और यादराम राजपूत भी आरोपी बनाए गए हैं।
शाहाबाद कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा। यह मामला ‘द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ से जुड़ा हो सकता है। जिसके खिलाफ पहले भी महोबा, लखनऊ और हरियाणा के सोनीपत में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो चुके हैं।
वैसे बता दें कि श्रेयस तलपड़े का नाम इससे पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में आ चुका है। फरवरी 2025 में लखनऊ के गोमती नगर थाने में उनके और अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ 9 करोड़ रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ था। सोनीपत में भी मल्टी-लेवल मार्केटिंग फ्रॉड केस में श्रेयस और 12 अन्य लोगों पर FIR दर्ज की गई थी। इन मामलों में आरोप है कि श्रेयस ने निवेश योजनाओं को प्रमोट कर लोगों को ठगने में बड़ी भूमिका निभाई है।
हालांकि, श्रेयस तलपड़े की टीम ने इन आरोपों को खारिज किया है। मार्च 2025 में जारी एक बयान में उनकी टीम ने कहा था कि ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। श्रेयस एक कानून का पालन करने वाले सच्चे नागरिक हैं और उनका इस कंपनी से कोई कारोबारी या वित्तीय संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि वह केवल सेलिब्रिटी के तौर पर कुछ आयोजनों में शामिल हुए थे और लोग बिना तथ्यों की जांच के केवल अफवाहें फैला रहे हैं।
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पीड़ितों की संख्या और ठगी की रकम का पूरा ब्योरा जांच के बाद सामने आ सकेगा। श्रेयस तलपड़े फिलहाल अपनी फिल्मों ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हाउसफुल 5’ में व्यस्त हैं। जिनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, और संजय दत्त जैसे कई नामी सितारे भरे पड़े हैं।