Shivraj Singh Chouhan Son Wedding : केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की आज शादी है। लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत आज चौहान खानदान की बहू बनेंगी। जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में सुबह भात की रस्म पूरी की गई। उम्मेद पैलेस में तीन दिनों से शादी की रस्में चल रही है।
बुधवार की रात मेहंदी की रस्म थी, जिसमें बेटे और होने वाली बहू के साथ शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी पत्नी के साथ ठुमके लगाए। बेटे-बहू ने शिवराज सिंह चौहान को रामचरित मानस भेंट किया। शिवराज ने भी बेटे-बहू को अर्थपूर्ण जीवन जीने की सलाह दी। अब शादी की खुशियां चरम पर है और वेडिंग वेन्यू उम्मेद पैलेस में ही मेहमानों के लिए लाह की चूड़ियां बनाई जा रही है।
शिवराज के समधी और समधन भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। मेहंदी की रस्म में जहां शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह ने परफॉर्म किया तो वहीं अनुपम बसंल ने भी अपनी पत्नी रूचिका बंसल के साथ ठुमके लगाए। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने उनका मुंह भी मीठा कराया था।
आज शाम होने वाली कार्तिकेय और अमानत की शादी समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई गणमान्य लोग होंगे। शिवराज के छोटे बेटे कुणाल और रिद्धि की शादी पिछले माह भोपाल में हुई थी।