First Bihar Jharkhand

‘चरणों में सिर रखकर क्षमा मांगता हूं’ छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने पर प्रधानमंत्री मोदी ने मांगी माफी

DESK: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा पिछले दिनों अचानक धराशायी हो गई थी। इस घटना के बाद विपक्ष महाराष्ट्र सरकार के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गया था। शिवाजी की मूर्ति गिरने की घटना को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पालघर पहुंचे पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर लोगों से माफी मांगी है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पालघर में वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी। इसके साथ ही साथ पीएम मोदी ने हजारों करोड़ रुपे की विभिन्न योजनाओं की सौगात महाराष्ट्र की जनता को दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने शिवाजी की प्रतिमा गिरने की घटना पर दुख जताया और इसके लिए माफी मांगी।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ वह मेरे लिए, मेरे सभी साथियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ नाम नहीं हैं, ये सिर्फ राजा, महाराज नहीं हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं। मैं आज सिर झुकाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं। उन्होंने इस दौरान सावरकर का भी जिक्र किया और उनके नाम पर राजनीति करने वाले विपक्ष पर जोरदार हमला बोला।