Deoghar: झारखंड के देवघर में महाशिवरात्रि से पहले निकलने वाली शिव बारात को लेकर इस बार खासा उत्साह देखा जा रहा है। पहली बार इस ऐतिहासिक आयोजन को राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिससे इसकी भव्यता और आकर्षण कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।
इस बार शिव बारात को एक भव्य मेले का रूप दिया जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार की ओर से विशेष झांकियों का भी आयोजन किया जाएगा। इन झांकियों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों और सरकार की जनहितकारी योजनाओं को दर्शाया जाएगा। देवघर जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में पूरी तरह जुटा हुआ है।
उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि इस वर्ष भी शिव बारात के पारंपरिक मार्ग को ही अनुसरण किया जाएगा। बारात की शुरुआत केकेएन स्टेडियम से होगी और बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक पहुंचेगी। इसके लिए प्रशासन ने रूट चार्ट भी जारी कर दिया है।
केकेएन स्टेडियम ➝ फव्वारा चौक ➝ राम जानकी मंदिर ➝ बजला चौक ➝ बजरंगी चौक ➝ रॉय एंड कंपनी चौक ➝ टावर चौक ➝ आजाद चौक ➝ बड़ा बाजार चौक ➝ भैरव बाजार चौक ➝ बुद्धूराम शाह चौक ➝ एसबी राय रोड ➝ अवंतिका ➝ कन्या पाठशाला ➝ फव्वाड़ा चौक ➝ विद्यापति चौक ➝ डोमासी ➝ नरसिंह सिनेमा ➝ शिक्षा सभा चौक ➝ चांदनी चौक ➝ बाबा बैद्यनाथ मंदिर।
देवघर को 26 फरवरी से पहले पूरी तरह सजाने का निर्देश दिया गया है। पूरे शहर में विशेष लाइटिंग, सजावट और सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। रूट लाइन पर दोनों तरफ मर्करी लाइट और अन्य छोटे लाइटें लगाई जा रही हैं, जिससे रात में भी बारात की भव्यता बनी रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देवघर के एसपी ने बताया कि शिव बारात के दिन पुलिस का विशेष बंदोबस्त रहेगा। स्टेडियम से बाबा मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात होगी। बाहरी जिलों से भी अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
देवघर के स्थानीय निवासियों में शिव बारात को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। महाशिवरात्रि से पहले इस पारंपरिक आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।