First Bihar Jharkhand

शिबू सोरेन ने जिलाध्यक्षों और सचिवों की बुलाई बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन

RANCHI: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी को मजबूत बनाने और संगठन को धार देने के लिए सभी दलों ने कवायद तेज कर दी है। इस कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने पार्टी सभी जिलाध्यक्षों और सचिवों की बैठक बुलाई है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए जेएमएम रणनीति बनाने में जुट गई है। जेएमएन के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आगामी 4 जुलाई को राज्यभर के जिलाध्यक्षों और सचिवों की बैठक बुलाई है। रांची के हरमू स्थित सोहराई भवन में सुबह 10.30 बजे से बैठक बुलाई गई है। 

इस बैठक में शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के अलावा पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे। जेएमएम के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक इस बैठक में पिछली बैठक के बाद की गई कार्यवाही की समीक्षा होगी। पार्टी के सांगठनिक हालात के साथ साथ सदस्यता अभियान पर पर चर्चा होगी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी की आगामी रणनीति पर मंथन होगा।